ख़बराना। दीक्षित कुमार
शहर के कंपनी बाग में मौजूद तीन बोरिंग भी अब अंतिम सांसे ले रही है जिसके चलते ऐतिहासिक पूरजन विहार में पानी की समस्या के चलते पेड़ सूखने की कगार पर आ गए हैं
ऐसे में जो तीन बोरिंग है वह एक 1 घंटे के अंतराल में चलानी पड़ती है तभी उनमें पानी आता है जिसके चलते समय पर सारे उद्यान में पानी नहीं दे पा रहे हैं जिसको लेकर उन्होंने टैंकरों को फिर से चलाने की मांग की है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद