कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी) स्थानीय एसडीएम सुनीता मीणा व अधिवक्ताओं के मध्य उपजे विवाद को लेकर वकीलों की पेन डाउन हड़ताल बुधवार को लगातार 12 वे दिन भी बदस्तुर जारी रही।उल्लेखनीय है कि पावटा के वकील, स्टॉम्प वेंडर, डीडराईटर भी अभिभाषक संघ के समर्थन में अनिष्चितकालीन धरने पर है। संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी व संघर्ष समिति अध्यक्ष दयाराम गुर्जर ने बताया कि अभिभाषक संघ को बिड़दा बनाम अर्जुन व मौजीराम बनाम सरकार दो पत्रावलियां पक्षकारों के द्वारा प्राप्त हुई है। जिनमें एसडीएम द्वारा अपने ही आदेष को पलट दिया गया। उक्त दोनों ही पत्रावलियों मंे अनियमिततायें पाई गई है। संघ के द्वारा ऐसी अनियमिततायें वाली पत्रावलियां सामने आने पर सार्वजनिक किया जायेगा। संघर्ष समिति के अध्यक्ष दयाराम गुर्जर ने बताया कि बुधवार को एडीजे कोर्ट परिसर से कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए उपखण्ड कार्यालय तक अधिवक्ताओं द्वारा रैली निकालकर एवं आजाद चौक में एसडीएम का पूतला जलाकर विरोध प्रदर्षन किया गया ।
बुधवार को उपखण्ड कार्यालय में जारी धरने पर रीछपाल चौधरी, सागरमल शर्मा, अषोक सैनी, देवेन्द्र सैनी, सचिव राजाराम रावत, ओमप्रकाष सैनी, आर सी शर्मा, प्रभा अग्रवाल, सुनील शर्मा, रामचन्द्र यादव, अमरसिंह यादव, समर यादव, रविन्द्र यादव, रामप्रताप यादव, नरेष यादव, सुभाष मीणा, प्रवीण मीणा, रणजीत मीणा, कृष्ण गुर्जर, दयानन्द गुर्जर, रमेष रावत, वीरू कसाना, राजेन्द्र रहीसा, मनीष मुक्कड़, अनिल शर्मा, रामौतार नाहर, जितेन्द्र रावत, कन्हैयालाल गुर्जर, बंषी सैनी, सुरेष सैनी, उपवन सैनी, सुरेन्द्र चौधरी, राजेष चौधरी, बदलूराम जाट, रमेष, मुंषी, सुरेन्द्र, अरूण चौधरी, संदीप बंसल, राहुल बंसल, सतपाल गुर्जर, हीरालाल रावत, अषोक बबेरा, रमेष रावत, ओमप्रकाष गुर्जर व विकास जांगल समेत बडी संख्या में अधिवक्ता मौजुद थे।
क्या है मामला- उल्लेखनीय है कि विगत 3 जुलाई को एसडीएम सुनीता मीणा द्वारा अभिभाषक संघ के सचिव राजाराम रावत के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था। जिसको लेकर एसडीएम के खिलाफ वकीलों में आक्रोष खड़ा हो गया। जिसके बाद उनकी कार्यशैली व व्यवहार से खफा वकीलों ने आंदोलन का बिगुल बजाते हुए एसडीएम का तबादला होने तक एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार का निर्णय लेते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया था। अधिवक्ताओं द्वारा एसडीएम सुनीता मीणा का स्थानान्तरण ना होने तक सम्पूर्ण न्यायालयों में राजस्व, रेवन्यू, दीवानी, फौजदारी सहित सभी मामलों में अनिष्चितकालीन पेन डाउन हड़ताल की घोषणा करते हुए उपखण्ड कार्यालय के रामलीला मंच पर अनिष्चितकालीन धरना प्रदर्षन भी किया जा रहा है। अधिवक्ताओं के पक्ष में स्थानीय समेत पावटा के वकील, टाईपिस्ट व स्टॉम्प बाईंडर भी अनिष्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि जब तक एसडीएम का स्थानान्तरण कर कार्यालय में हुए भ्रष्टाचार की जाँच एसीडी से नहीं की जायेगी तब तक धरना प्रदर्षन जारी रहेगा। अधिवक्ताओं में एसडीएम के पक्ष में सरपंचों द्वारा अभिभाषक संघ के निन्दा प्रस्ताव को क्लीन चिट दिये जाने को लेकर भी रोष है। उनका कहना है कि एसडीएम अधिवक्ताओं के साथ बदसलूकी से पेष आती है। यही नहीं अपने मनमाने ढंग से कार्यवाही करती है।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।