बहरोड़। शाहजहांपुर थाना पुलिस ने एनएच 48 पर दूध टैंकर से दूध चोरी व हेराफरी करने वाली गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार किया। नीमराणा थाना की घटना का मुल्जिम 4 माह से फरार चल रहा था। भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के आदेशानुसार शाहजहांपुर थाना प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में नीमराणा में शेष मुलजिम की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई थी। जिसके द्वारा लगातार प्रयास करते हुए शनिवार को अमित कुमार जाट निवासी काठ का माजरा व प्रवेश कुमार गोस्वामी निवासी मढवररपुर थाना जैतपुर जिला अंबेडकर नगर यूपी जो हाल में काठ का माजरा में सतीश के मकान में किराये पर रह रहा था को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार 9 मार्च को तत्कालीन नीमराना थानाधिकारी गौरव प्रधान जाब्ता के साथ युनीचार्म कम्पनी के पीछे एक खेत में बनी कैंटीन के पास एक दूध का टैंकर जिसके ऊपर सील टूटी हुई थी। एक बड़ी पानी की भरी हुई प्लास्टिक की टंकी व चार ड्रम प्लास्टिक के खाली व एक ड्रम प्लास्टिक का जिसमें दूध भरा हुआ था। एक पानी की मोटर जिस पर छोटा जनरेटर लगा हुआ था। दूध मेहसाणा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादन संघ लिमिटेड रेनवाल चिलिंग सेंटर से भरकर मानेसर की बिल्टी व कांटा पर्ची में दूध की वजन 20 हजार 680 लीटर को जब्त किया गया। टैंकर चालक श्रवण जाट निवासी बगड़ियों की ढाणी रींगस थाना जिला सीकर व पिकअप चालक दूध चोरी कर खरीदने वाला अमित बड़सरा जाट निवासी माजरा काठ जिला अलवर व उसके दो तीन अन्य साथियों द्वारा दूध डेयरी के साथ में धोखा का टैंकर से दूध की चोरी कर उसमें पानी मिलाया पाए जाने पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था। प्रकरण में पूर्व में श्रवण सोमवार को विस्तार किया जा चुका था। अन्य मुल्जिम जिलों की तलाश की जा रही थी। शनिवार को अमित कुमार जाट निवासी काठ का माजरा व प्रवेश कुमार गोस्वामी निवासी मढवररपुर थाना जैतपुर जिला अंबेडकर नगर यूपी जो हाल में काठ का माजरा में सतीश के मकान में किराये पर रह रहा था को गिरफ्तार किया गया है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।