कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी ) जयपुर के आमागढ़ ध्वज प्रकरण को लेकर रविवार को राजधानी जयपुर में आयोजित हुई विशाल रैली में भाग लेने के लिए क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में मीणा समाज के लोग मीन सेना प्रदेश सचिव राजेन्द्र मीणा के नेतृत्व में जयपुर पहुंचे। मीणा ने बताया कि समाज के लोगों ने आपसी एकजुटता का परिचय देते हुए सामाजिक सौहार्द को बिगाडऩे वाले लोगों के गलत उद्धेश्यों को नाकामयाब कर दिया। जिसे प्रदेश भर के मीणा समाज के सामाजिक संगठनों के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों ने भी समर्थन दिया।
मीन सेना के प्रदेशाध्यक्ष पंकज मीणा ने उक्त प्रकरण पर विस्तार से चर्चा करते हुए सुदर्शन न्युज के संचालक सुरेश चव्हान के बयान की निन्दा करते हुए जयपुर एयरपोर्ट पर प्रदर्शन किया। साथ ही गिरफ्तारी की मांग की। उल्लेखनीय है कि चव्हान के बयान को लेकर मीणा समाज में आक्रोश का माहौल है।
इस सम्बंध में चव्हान की गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर राज्य सरकार को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान रामसिंह, लीलु, रामावतार, बी एल मीणा, दिलीप, अनिल, बंशी, कालू, राकेश, संतोष, जितेन्द्र, विकास, राजेश, नवीन, प्रकाश, मुकेश समेत मीणा समाज के अन्य लोग मौजुद थे।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।