कोटपूतली ( बिल्लूराम सैनी) कोरोना काल की इस मुश्किल घड़ी में स्वयंसेवी संस्था आओ साथ चलें पिछले कई दिनों से जरूरतमंद लोगों के लिए निरंतर खाद्य सामग्री का वितरण कर रही है। लॉकडाउन के कारण आज कई परिवारों के सामने खाने का संकट बना है। कोई भूखा नहीं रहे इसी उद्देश्य को लेकर संस्था के राष्ट्रीय संयोजक विष्णु मित्तल के निर्देश पर स्थानीय संयोजक आनंद मित्तल के सहयोग से रविवार को कस्बे के वार्ड नं.19 व 23 के जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री के किट वितरित किए गए।
पार्षद मीनू बंसल, पार्षद प्रतिनिधि अनिल शरण व पार्षद मनोज गौड़ ने इस दौरान विशेष सहयोग किया। दूसरी ओर संस्था की ओर से 25 किट विराटनगर, 25 नांगल पंडितपुरा व 30 सुंदरपुरा ढाढ़ा में वितरित किए गए। इस दौरान गऊशाला के व्यवस्थापक ओमप्रकाश सारस्वत, दीपक गुलशन, सरपंच विक्रम रावत, अमन गौड़, भूपेन्द्र गुर्जर, दीपक जांगिड़ सहित आओ साथ चले संस्था के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।