कोटपूतली (बीआर सैनी)निकटवर्ती पनियाला थाना पुलिस ने ग्राम खेड़की मुक्कड़ से अवैध देशी शराब सहित 90 लीटर हथकड व शराब बनाने के उपकरण जब्त किये है। मामले मे आरोपी मौके से फरार हो गया। एएसपी रामकुमार कस्वां ने बताया कि पनियाला पुलिस को मंगलवार को फ्लैग मार्च के दौरान मुखबीर खास से सुचना मिली कि कंजरो की ढ़ाणी तन खेड़की मुक्कड़ मे एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। इस पर थाना प्रभारी इन्द्राज सिंह के नेतृत्व में एएसआई रामनिवास, हैड कांस्टेबल ईश्वर सिंह, नागेश, विक्रम, महेन्द्र की टीम ने मौके पर पहुंचकर चेक किया तो एक व्यक्ति हथकड़ शराब लिये बैठा हुआ था। जो पुलिस को देखकर भाग गया। पुछताछ पर भागने वाले व्यक्ति की पहचान रमेश पुत्र किशनलाल कंजर निवासी खेड़की मुक्कड़ के रुप मे हुई। आरोपी के यहां से 3 लीटर अवैध देशी शराब जब्त की। जबकि आरोपी के घर के आसपास पुलिस टीम द्वारा तलाषी करने पर शराब बनाने के काफी मात्रा में उपकरण व लगभग 90 लीटर हथकड शराब मिली। जिसको मौके पर ही नष्ट किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी रमेश की तलाश शुरू कर दी है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।