झालावाड़ (केडीसी) जिले में अवैध खनन माफिया अब पूरी तरह बेलगाम हो गए है। जिन्हें ना पुलिस का डर है, और ना ही वन विभाग का… ऐसा ही मामला उस समय सामने आया जब बकानी रेंज के भालता वन क्षेत्र में अवैध खनन रोकने गए वन विभाग के गश्ती दल पर दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने पत्थरबाजी कर दी।
अचानक हुए हमले में तीन वन कर्मी घायल हो गए और जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई। वन कर्मियों ने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए उनकी टीम बकानी रेंज के भालता वन क्षेत्र के लंकापुरी के समीप गश्त कर रही थी।
उसी दौरान रामबाबू बागरी नामक व्यक्ति अवैध खनन के पत्थरों से भरा ट्रैक्टर लेकर जाता मिला, जिसे वन विभाग के गश्ती दल ने रोककर पूछताछ की। इसी दौरान करीब 40 से 50 महिलाएं व पुरुष मौके पर पहुंचे और उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।
अचानक हुए हमले में वन विभाग के तीन कर्मी घायल हो गए और जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई। पत्थरबाजी की हमले के बाद मौजूद हमलावर पत्थरों से भरा ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। घटना के बाद वन विभाग की टीम भालता थाने पहुंची, जहां कुछ नामजद लोगों सहित 40 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।