अलवर (केडीसी) राजस्थान मे राज्य सरकार के आदेश के बाद स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग कर अभियान ” शुद्ध का युद्ध” का अलवर मे आगाज करते हुऐ विभागीय अधिकारियों ने खाद्य पदार्थों के प्रतिष्ठानों पर छापे मारी की।
लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो इसके लिए गुरूवार को होप सर्कस के पास मथुरा कचौरी वाले के यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची एवं कचोरी का सैंपल लिया।
फ़ूड इंस्पेक्टर हारून खान ने बताया कि सीएमचओ ओम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में शहर में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के चलते आज मथुरा कचोरी वाले कि दुकान सहित भैरू बक्स स्वीट्स होम के भी सैंपल लिये गये।
अधिकारियों ने बताया की लिये गये सैंपल की जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित