एटा (दीपक दिक्षित) जिला मुख्यालय पर प्रमुख बाजारों में दुकानदारों द्वारा लगातार अतिक्रमण लगाए जाने की शिकायत मिलने के बाद नगर पालिका परिषद के ईओ डॉ दीप कुमार वार्ष्णेय ने नगर पालिका प्रशासन को साथ में लेकर नगर के प्रमुख बाजारों एवं मुख्य मार्गों पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों का तीन हजार रुपए का चालान काट कर जुर्माना वसूल किया।
अतिक्रमण हटाए जाने की सूचना मिलते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस एवं नगर पालिका प्रशासन को साथ लेकर नगर पालिका परिषद एटा के ईओ दीप कुमार वार्ष्णेय ने अतिक्रमण कारियों को चेतावनी दी और कहा कि अगर कल रविवार दोपहर तक उन्होंने अपना सामान और अतिक्रमण नहीं हटाया तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी और उनके सामान को जब्त भी किया जाएगा।
गौरतलब है मानसून और आगामी बरसात को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन शहर में नालों की सफाई करा रहा है, इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने नालों के ऊपर भी अपना अतिक्रमण कर रखा है।
जिससे सफाई कर्मियों को नालों की सफाई करने में खासी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। ऐसी समस्या के मद्देनजर आज नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई और उन्हें आगे से अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।