कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) युवक सेवा समिति कोटपूतली के तत्वाधान में सेवादल कार्यकतार्ओं द्वारा शीतला माता मेले में सेवाएं प्रदान की गई। मेले में कार्यकतार्ओं ने जल व्यवस्था सहित माता के मंदिर में व्यवस्थायें बनाए रखने में सहयोग किया। वहीं श्री श्याम हॉस्पिटल कोटपूतली की टीम ने भी मेडिकल सेवाएं प्रदान की। ग्राम पंचायत व मेला कमेटी ने युवक सेवा समिति, श्री श्याम हॉस्पिटल की टीम को मेले में उत्कृष्ट सेवाएं देने पर सम्मानित किया।
इस दौरान रामकुमार सैनी, सुरेंद्र पालीवाल, बिड़दीचंद सैनी, बहादुर सैनी, सुरेश संघई, बनवारी, प्रमोद गुरुजी, रोहिताश सैनी, महेश कुमार सैनी, हुकुम सैनी, श्रीराम, रामावतार गुप्ता, मथुरा प्रसाद मीणा, जगदीश खेमजी, संतराम कश्यप, रामनिवास पटेल, प्रमोद यादव, संजीव गोयल, सीताराम बंसल, उमराव, लालचंद सैनी, सुरेश सैनी, रामावतार सैनी सहित अनेक कार्यकतार्ओं ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।