ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली के तत्वावधान में आयोजित कला कौशल विकास एवं अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत आज दिनांक 21 जून 2022 को श्री हरिप्रसाद शारीरिक शिक्षक और श्रीमती ललिता जी के निर्देशन में योग दिवस मनाया गया ।
शिविर में बालकों को संबोधित करते हुए सचिव श्री हंसराज जी ने कहा कि योग अनुशासन और सकारात्मकता और सेवा भाव सिखाता है और यह तीनों चीजें स्काउटिंग की मूल भावना में समाई हुई है ।
जो राष्ट्र निर्माण के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बात हैl दक्ष प्रशिक्षकों ने विभिन्न योगासन उनके करने के नियम व लाभ प्रतिभागियों को बताएं इस अवसर पर मनोरमा यादव प्रधानाचार्य, रामबीर यादव,
पप्पू यादव, अतुल कुमार आर्य, सीताराम गुप्ता, गगन कुमावत, पर्वतारोही बिजेंद्र कुमार सैनी, वीरेंद्र सिंह , कमलेश कुम्हार सहित सेवा टोली के स्काउट, रोवर, रेंजर और अभिरुचि प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद