अलवर/भिवाड़ी (दीक्षित कुमार) 9 दिसंबर 1825 को रेवाड़ी के ग्राम रामपुरा में जन्में 1857 स्वतंत्रता संग्राम के महानायक राजा राव तुलाराम जी की जयंती पर राव तुलाराम चौक पर यादव समाज समिति भिवाड़ी के समस्त पदाधिकारियों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि भेंट की गई।पुष्प अर्पित करने के बाद समाज समिति के अध्यक्ष राजबीर यादव ने बताया राव तुलाराम जी ने आजादी से पहले स्वाधीनता संग्राम में अदम्य साहस का परिचय देते हुए ब्रिटिश शासन की नींव हिला दी थी।
मातृभूमि की रक्षा हेतु उनका समर्पण, देश सेवा के लिए युवाओं को प्रेरित करता रहेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष राजबीर यादव, महासचिव सुभाष यादव, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, पूर्व अध्यक्ष सुभाष यादव एवं रघुवीर यादव, उपाध्यक्ष अजीत यादव, सुरेंद्र यादव एवं धनीराम यादव, प्रचारमंत्री पवन खानपुरिया, पार्षद राजेश यादव, नवीन यादव पार्षद, पार्षदपति सुरेंद्र फौजी, कृष्ण यदुवंशी, पंकज यादव, संदीप खिजुरिवासिया, चेतन, रघु, योगेश मुकदम, अखिलेश, उज्वल, अंकित, सचिन, अनीश, राजबीर यादव आदि लोग उपस्थित रहें।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।