अलवर/ बहरोड़ (दीक्षित कुमार) बहरोड़ पुलिस थाने में व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष बलवंत यादव के छोटे बेटे व्यापारी बिक्रम यादव की हत्या करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। बहरोड़ पुलिस उप अधीक्षक आनंद राव ने बताया कि कस्बे के वार्ड 33 पटेल नगर निवासी बलवंत यादव ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसका छोटा बेटा विक्रम यादव को सुबह मैंने मॉर्निंग वॉक के लिए फोन किया था। उसने जाने से मना कर दिया।
जब वह खुद मॉर्निंग वॉक के बाद घर लौटा, तो उसने अपने बेटे को फिर से फोन किया। लेकिन कोई रिप्लाई नहीं आया। उसने पुत्रवधू पुजा को फोन किया तो उसने कहा कि विक्रम तो दुकान पर चले गए। लेकिन घर पर विक्रम की स्कूटी खड़ी हुई थी, तो उन्होंने स्कूटी खड़ी होने की बात कहते हुए टोका। फिर एकाएक पुत्रवधू पूजा रोते हुए भागकर आई। जिसने विक्रम को लहूलुहान हालत में बेड के पास पड़ा हुआ है। जिस पर वह उसे अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक विक्रम के गले पर रस्सीनुमा निशान बना हुआ था। डीएसपी ने बताया कि परिजन उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस थाने पर सूचना मिली की पटेल नगर में एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में मर चुका है।
डीएसपी थानाधिकारी सूणीलाल मीणा के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। डीएसपी ने बताया कि मृतक विक्रम के पिता बलवंत यादव ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। हत्या करने सहित अन्य कारणों की पुलिस जांच कर रही है।
हत्या की सूचना के बाद भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं अलवर से एफएसएल टीम भी मौके पर बुलाई गई जहां उन्होंने साक्ष्य- सबूत जुटाए।
मृतक युवक विक्रम सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने यादव बुक डिपो के नाम से दुकान संचालित करता था। सबसे मिलनसार हंसमुख और शांत स्वभाव का व्यापारी था।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद