भीलवाड़ा (पंकज आडवाणी) हाथीभाटा आश्रम मंगलपुरा बाईपास पर गौरव शाह की अध्यक्षता में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जुलाई में 10 हजार पौधों के प्रारंभिक संकल्प के साथ आज वृक्षारोपण का कार्यक्रम की शुरुआत की गई। महंत संतदास जी महाराज, तरुण सोमाणी, केसर सिंह , राधेश्याम , लक्ष्य राज, शुभम वैष्णव, कृष्णराज सिंह, कुलदीप, रविराज, पवन आचार्य, वीरेन्द्र सिंह , ध्रुव चौधरी, निखिल, चिराग , मनीष, मोनिका आदि का सहयोग रहा।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा