ख़बराना। दीक्षित कुमार
अलवर में आज विश्व तंबाकू दिवस के मौके पर राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं चिकित्सा विभाग के सहयोग से तंबाकू निषेध रैली का आयोजन किया गया है।
रैली को जिला सेसन सचिव मीना अवस्थी
ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मैं चिकित्सा विभाग के छात्र-छात्राओं सहित स्टाफ ने भाग लिया। सचिव ने बतया की तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया है।
तंबाकू सिगरेट या गुटखे से कैंसर जनित बीमारियां पैदा होती है जिससे अंत में उस व्यक्ति का जीवन ऐसी परिस्थितियों में पहुंच जाता है कि वह समाज में सरवाइव करने की स्थिति में नहीं रहता पूरा परिवार टूटकर बिखर जाता है।
उन्होंने कहा तंबाकू निषेध दिवस पर आम जनता से रैली के माध्यम से यही अपील है कि तंबाकू व तंबाकू से बनी चीजों का उपयोग ना करें।
यह कैंसर का कारण बनते हैं अंत में व्यक्ति खुद तो मौत के ग्रास में चला जाता है और परिवार को रोते बिलखते छोड़ जाता है।
बाइट…….जिला सेसन सचिव मीना अवस्थी
बाइट……. सीएमएचओ ओपी मीणा
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद