ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली शनिवार को सेठ लक्ष्मीचन्द सवाईका राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय कोटपूतली ,जयपुर में कोविड -19 एडवाइजरी अनुपालना को दृष्टिगत रखते हुए विश्व पुस्तक दिवस मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभिभाषक संघ के कोषाध्यक्ष कोटपूतली एडवोकेट दिनेश कुमार अग्रवाल , अध्यक्षता नरेश गुप्ता,अध्यक्ष क्षेत्रीय प्रगति मंच कोटपूतली सर्वप्रथम माँ शारदे को माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर पूजा अर्चना की गई मुख्य अतिथि एडवोकेट दिनेश कुमार अग्रवाल ने इस अवसर पर बताया एक किताब से ईमानदार मित्र कोई नहीं होता। किताबें ऐसी शिक्षक है जो बिना कष्ट दिए बिना आलोचना किए और बिना परीक्षा लिए हमें शिक्षा देती है ।
नरेश चन्द्र गुप्ता जी ने पुस्तक दिवस पर बताया कि हमारे जीवन में पुस्तकों का विशेष महत्व के बारे में विस्तार से बताया पुस्तकालयाध्यक्ष बाबूलाल ने इस अवसर पर बताया कि विश्व में जितने भी महापुरूष हुए हैं उनके जीवन में पुस्तकों का योगदान महत्वपूर्ण रहा है , गांधी जी ने पुस्तकों के महत्व के विषय में लिखा है . पुस्तकों का मूल्य रत्नों से भी अधिक है क्योकि रत्न बाहरी चमक – दमक दिखाते है जबकि पुस्तकें आन्तरिक अन्तःकरण को उज्जवल बनाती है
” मिल्टन ने कहा है ” अच्छी पुस्तक एक महान आत्मा का अमूल्य रक्त है । टीवी संस्कृति एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया के कारण आज के बालक किताबों से दूर होते जा रहे है इसलिए पाठकों को पुस्तकालय से जुड़ने के लिए आग्रह किया और सदस्ता के लिए निःशुल्क फार्म वितरण किये और सभी को सदस्ता लेने के लिए कहा । इस अवसर पर पुस्तकालय में पाठकों और सदस्यों के लिए पुस्तक प्रर्दशनी सप्ताह का आयोजन किया गया
इस अवसर पर कुशल बिदारिया युवा सामाजिक कार्यकता व राजेश कुमार ,लोकेश विष्णु , योगेश एवं पुस्तकालय के पाठकगण व प्रबुद्ध नागरिकगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अन्त में उत्सव के संयोजक आशुतोष भारद्वाज क. सहायक एवं महावीर प्रसाद शर्मा द्वारा आगन्तुक अतिथियों का आभार प्रदर्शित कर उपस्थित सभी को प्रसाद वितरण किया गया ।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद