कोटपुतली (बिल्लूराम सैनी) श्रीमती किस्तूरी देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं लाइयनस क्लब व भारत विकास परिषद के तत्वावधान में स्व.श्रीमती किस्तूरी देवी के तृतीय पुण्यतिथि पर ,विशाल रक्तदान शिविर मैं 52 रक्तदाताओं ने रक्त दिया एवं Shalby हॉस्पिटल ,जयपुर द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श मैं 173 मरीजो को परामर्श दिया
मित्तल स्माइल केयर द्वारा विशाल निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन 26 जनवरी 2022,बुधवार को मित्तल स्माइल केयर पर किया गया रक्तदाता को प्रमाण पत्र ,लाइफ़ टाइम डोनर कार्ड(कभी भी एक यूनिट ब्लड प्राप्त कर सकेगे),व रक्तदाता को 4जाँचे करके देंगे हड्डी की जाँच निशुल्क व दवाई भी निशुल्क दी गयी।
शिविर में घुटना प्रत्यारोपण रोग विशेषज्ञ -डॉ.दीपक सैनी ,हड्डी रोग विशेषज्ञ -डॉ.वैभव मित्तल,कैन्सर रोग विशेषज्ञ-डॉ.नरेश जनगिड,neuro विशज्ञा,डेंटल,स्किन व हेयर स्पेशलिस्ट-डॉ.अरविन्द मित्तल,दंत रोग विशेषज्ञ-डॉ.पिंकी पूनिया ने अपनी सेवाँए दी यह कार्यक्रम शशि मित्तल उपाध्यक्ष नगर मंडल भाजपा द्वारा किया गया
जिसमें मुकेश गोयल,कर्मवीर बोकन,हीरालाल रावत,महेंद्र सैनी चेयरमैन,गोपाल मोरिजवाला,कमल गुप्ता,अशोक गुप्ता,वासुदेव गुप्ता,प्रदीप बंसल,दिलीप मित्तल,डॉ दीपक मित्तल,बालकृष्ण सैनी,जितेंद्र सिंह,सुरेंद्र चौधरी ,भूपेंद्र यादव,वीरू कसाना, कमल पुतली,उदय सिंह ,मुकेश चनेजा,सतीश,कुलदीप भारद्वाज,नितिन मित्तल,अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित