रवि कुमार सैनी
शाहपुरा के हनुतपुरा में श्री रामदास जी महाराज की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजित हुआ। जिसमें आसपास के इलाके के हजारों भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। साथ ही मंदिर की भव्य सजावट की।ग्यारसीलाल प्रजापति ने बताया कि इस अवसर पर श्री अवध बिहारी मंदिर हनुतपुरा की भव्य सजावट की गई। मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों को दौर चला। मंदिर के महंत महावीर दास महाराज द्वारा श्री ठाकुर भगवान की भव्य झांकी सजाकर विशेष पूजा अर्चना व आरती की गई।वहीं शाम से भगवान के भोग लगाने के बाद पंगत प्रसादी शुरू की गई।
भंडारे में आसपास के कई गांवों और ढाणियों से भक्तजन मंदिर पहुंच कर अलौकिक झांकी के दर्शन करके अखंड खुशहाली की कामना की। इस मौके पर भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री देवायुष सिंह ने पहुंचकर क्षेत्र कुशल मंगल कामना की।इस अवसर पर रानी धाम के संत राम रिक्षपाल दास जी महाराज, राम चरण दास जी महाराज, बलदेव दास जी महाराज, प्रभु दास जी महाराज हथोरा, किशन दास महाराज दिवराला सहित कई साधु संत मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद