खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली निकटवर्ती ग्राम पुरूषोत्तमपुरा स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में भामाशाह बजरंग प्रसाद, नरेश कुमार मित्तल द्वारा विगत 8 दिनों से आयोजित की जा रही श्रीमद् भागवत कथा का समापन सोमवार को बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ हुआ।
इस मौके पर मंदिर परिसर में आयोजित विशाल भण्डारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। दोपहर 12 बजे से हवन यज्ञ के पश्चात् वेद-मंत्रोच्चार के बीच भगवान श्री जगन्नाथ को भोग लगाकर पंगत प्रसादी शुरू की गई।
इस मौके पर गांव के भगतजी देशराज जी महाराज की चादर पोशी भी की गई। कार्यक्रम में सत्ताईसा मंडल संत समाज के सभी साधु-संत समेत सुभाष मित्तल, महेश, दिलीप मित्तल, चौथमल, शशी मित्तल, आनन्द अग्रवाल, विक्रम कसाना, विकास जिंदल, कपिल मोरीजावाला, सवाई सिंह, महावीर सिंह, पप्पु सिंह, मुन्ना महाराज समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद