कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) श्री रामनवमी शोभायात्रा को लेकर श्रीजी प्लाजा में कार्यालय पर कार्यकारणी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्ण मल भरगड ने की बैठक शुरू होने से पहले भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया. ।
जिसमें रामनवमी शोभायात्रा की चर्चा के साथ तैयारी व रूपरेखा को पारित करते हुए। भरगड ने बताया की रामनवमी शोभायात्रा 10 अप्रैल को निकाली जाएगी । साथ ही शोभायात्रा के निमित सभी व्यवस्था को पूर्ण करने के लिए सभी सदस्य अपनी दायित्व का पूर्ण निर्वहन करेंगे ।
राजेन्द्र हिन्दू ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी सदस्यों द्वारा क्षेत्र में संपर्क अभियान शुरू करें । बताया कि शोभायात्रा संपर्क अभियान के लिए क्षेत्र में टोली बनाई गई है।
रामविलास सिंघल ने बताया कि जिसमें डीजे बैंड, सहित अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी.बैठक के समापन से पहले रामनवमी यात्रा का पोस्टर जारी किया गया, यह पोस्टर शहर की हर दीवार, गली और मंदिरों पर लगाया जाएगा.।
बैठक में सन्तलाल कश्यप, हरिराम सैनी,संजय टेलर,नेमीचन्द हिन्दू,आशीष भारतीय,महावीर,हेमंत मोरिजावाला,रामेश्वर ,कपिल शर्मा,बिल्लु राम सैनी,धर्मवीर कुमावत ,रविंद्र सिंह शेखावत ,पहलाद सैनी,आदि उपस्थित रहे ।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद