अलवर ( दीक्षित कुमार ) केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने विमंदित बालिका प्रकरण में पीड़िता के घर पहुँचकर परिवार व ग्रामीणों से की बातचीत, मंत्री जूली ने कहा कि पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता से हो रही है मामले की जांच,
यदि कोई दोषी पाया गया तो होगी कड़ी से कड़ी सजा, पीड़िता व उसके परिवार की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता,ग्रामीणों ने कहा हम अब तक कि कारवाई से संतुष्ट, राज्य सरकार की संवेदनशीलता पर जताया भरोसा,विपक्ष अनर्गल बाते करने की बजाय उक्त मामले में बरते संजीदगी,
राजनीतिक तूल बनाने के बजाय करे सहयोग, पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।