सोडावास (पंडित पवन भारद्वाज) मुंडावर उपखंड के समीपवर्ती ग्राम चुड़ला ग्राम पंचायत ,हटून्डी में विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने चुड़ला में इन्टर लॉकिंग का उद्वघाटन किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी व विशिष्ट अतिथि प्रधान सुनीता महेश गुप्ता अध्यक्षता पूजा मूलचंद शर्मा सरपंच हटून्डी ने की ।
विधायक ने रा.उ.प्राथमिक स्कूल चुड़ला के खैल मैदान की चारदीवारी के लिए 10 लाख रुपये विकास कार्य के लिए मौके पर ग्रामीणों व सरपंच पूजा मूलचंद शर्मा को 10लाख का स्वकृति पत्र जारी किया।
चुड़ला में मन्दिर के सामने पानी टंकी वं बोरिगं की स्वकृति प्रदान की ।
ग्राम हटून्डी में हाल का उद्वघाटन किया। इस मौके मुन्डावर प्रधान प्रतिनिधि महेश गुप्ता ,दलीप यादव सरपंच,वीरेन्द्र सुमन अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा मुन्डावर अनिल शर्मा, ब्रजमोहन शर्मा चिरुणी, ,मामचन्द सरपंच ,सन्दीप सरपंच दीपक हरियाणा पुलिस, अरुण तिवारी राजवाड़ा ,,सुरेन्द्र शर्मा,हनुमान हवलदार,जले सिंह उपाध्यक्षभाजपा किसान मोर्चा मुन्डावर,राजू (राजेश) ,विजय ,चेतराम पंच,कैलास मीणा, मुकेश मीणा, छाजूराम मीना,रोहताश,रामसिंह,पंच,हेतराम हेमचन्द,नरेश,बदलूराम,रामकमार,रामकरन,लीलाराम,श्रीराम,ईश्वर पंच,सीताराम पंच,जगरीश पंच,धर्मपाल,मोहन पंच,मालाराम सहित ग्रमीण मौजूद रहे ।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद