राजगढ़ (भागीरथ शर्मा) शुक्रवार को माचाड़ी कस्बे के नजदीक ग्राम पंचायत पाड़ा के सुईला बाँस मे राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा के निज आवास पर उनकी पत्नी पूर्व प्रधान पांची देवी के स्वर्गवास हो जाने पर तीये की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें लोगों का आना-जाना लगा रहा। लोगों ने स्वर्गीय पांची देवी मीना के छायाचित्र पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ,उनकी पत्नी पूर्व विधायक गोलमा देवी, श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली,थानागाजी विधायक कांति लाल मीणा, कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा, किशनगढ़ विधायक दीपचंद खेरिया,कांग्रेस के पूर्व प्रधान व जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, अलवर नगर पालिका चेयरमैन बीना गुप्ता,भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, पूर्व मंत्री हेम सिंह भंडाना, राजेंद्र व्यास मालाखेड़ा सहित काफी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
अन्य खबरे
विजेता खिलाड़ियों को संभाग व राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
शाहजहांपुर – कुतिना-बाबा कुंदनदास मन्दिर पर चल रहा दो दिवसीय श्रावण तीज मेला धूमधाम से हुआ सम्पन्न।
ड्रीमलैंड एडवेंचर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय स्किंग खिलाड़ी विकास राणा का कोटपूतली आगमन पर किया स्वागत।