शाहजहांपुर 28 सितम्बर- मीटर बदलने, रीडिंग कम करने सहित उपभोक्ता के मुर्गी फार्म पर फ्लाइंग नहीं आने की गांरटी पर 25 हजार की रिश्वत मांगने वाले विद्युत निगम के एक लाईनमैन को एसीबी टीम ने रिश्वत की राशि सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी लाईनमैन ने पीड़ित उपभोक्ता से 13 हजार रुपये की रिडिंग आधी करने की एवज मे 6.5 हजार की रिश्वत सहित आरोपी की ही स्वीफ्ट कार मे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के एएसपी विजय मीणा ने बताया की सक्तपुरा निवासी भीम सिंह यादव पुत्र मोहरसिहं यादव जो सक्तपुरा मे मुर्गी फार्म चलाता है ने एसीबी को शिकायत दी की सक्तपुरा फीडर पर कार्यरत लाईनमैन अमरदीप यादव निवासी खोरी भुनगडा उनसे खराब मीटर बदलने, रीडिंग कम करने एवं मुर्गी फार्म पर फ्लाइंग नहीं आने की एवज मे उससे 25 हजार रुपये एवं उसके 13 हजार जे विद्युत बिल को कम करने की एवज मे 6.5 हजार रुपये की मांग कर रहा था।
नहीं देने पर रीडिंग बढाकर देने, फ्लाइंग की कार्रवाई करने की धमकी देता रहता था। परेशान होकर भीम सिंह ने मामले की शिकायत अलवर एसीबी कार्यालय मे की। जिसपर एसीबी ने अपना जाल फैलाते हुऐ रिश्वत के 6.5 हजार रुपये भीम सिंह को देकर आरोपी को देने के लिये कहां । भीम सिंह ने आरोपी लाईनमैन को फोन किया तो लाईनमैन ने उसे शाहजहांपुर हाईवे पर जोधपुर होटल के सामने बुलाया। जैसे ही आरोपी अपनी स्वीफ्ट कार मे रिश्वत लेने आया एसीबी ने तुरंत कार्रवाई करते हुऐ लाईनमैन अमरदीप यादव को रिश्वत की राशि सहित रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । एसीबी की टीम आरोपी को लेकर शाहजहांपुर थाने पहुंची, जहां थाना प्रभारी विक्रम चौधरी के सहयोग से कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
कानूनी कार्रवाई की धौंस देकर ग्रामीणों पर गांठता था रौब..
आरोपी लाईनमैन अमरदीप यादव अक्सर ग्रामीणों पर अक्सर कानूनी कार्रवाई, राज कार्य मे बाधा डालने जैसे केसों की धौस देता रहता था। विगत दिनों आरोपी लाईनमैन ने सक्तपुरा के एक ग्रामीण पर राजकार्य मे बाधा डालने का मामला भी दर्ज करवाया था। आरोपी अपनी स्वीफ्ट कार मे चलता था।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद