रवि कुमार सैनी
शाहपुरा उपखंड के टोडी गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार दोपहर 2 बजे प्रधानाचार्य मदन लाल नंगलिया की अध्यक्षता व सरपंच ओमप्रकाश जाट के विशिष्ट अतिथि में विद्यालय में सहयोग करने वाले भामाशाह का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मदन लाल नंगलिया ने कहा कि विद्यालय में सहयोग करने से पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सुविधाएं मुहैया होती है।जिससे प्रतिभाओं को तराशने का रास्ता प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों एवं भामाशाह को नियमित रूप से सरकारी विद्यालयों में पहुंच कर शिक्षा व्यवस्था व विद्यालय व्यवस्था में सहयोग करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि सरपंच ओमप्रकाश जाट ने कहा कि विद्यालय में सहयोग व्यर्थ नहीं जाता। इससे गांव की प्रतिभाओं को संबल मिलता है।विद्यालय में भामाशाह एडवोकेट मोहनलाल कुड़ी ने 21000 रुपये नगद व 40 कुर्तियां भेंट की। साथ ही करीब 10 लाख रुपये की लागत से भविष्य में विद्यालय का मुख्य द्वार, प्रार्थना व उत्सव कार्यक्रम के लिए 40× 40 फीट का चबूतरा बनाने की घोषणा भी की। मनोहरपुर के बनवारी लाल शास्त्री व मदनलाल मोहनपुरिया ने 16000 की लागत की 10 ऑफिस चेयर भेंट की। शिंभू दयाल जींजवाडिया, श्री राम गुर्जर, वार्ड पंच फूलचंद बेनीवाल, वार्ड पंच ओमप्रकाश खांडल ने एक-एक सीमेंट की बैंच भेंट करने की घोषणा की। सरपंच ओमप्रकाश जाट ने 11 सो रुपए नगद दिए, श्रीराम गुर्जर वार्ड पंच ने 500 कैलाश चंद ने 500 रुपये नकद भेंट किए।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद