कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) लोकतंत्र की जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास यादव की अगुवाई में कोटपूतली उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री नाम पर ज्ञापन सौंपा कि गुरुवार रात्रि को करीब 10 बजे दिल्ली दरबाजा के पास स्थित पावर हाउस के पास अग्रसेन कॉलोनी मे अज्ञात बदमाश एक गुटखा व्यवसायी पर फायरिंग कर नगदी से भरा बैग छिनकर ले गये , जिसमें क्षेत्र में भय का माहौल है ।
कोटपूतली क्षेत्र मे आये दिन घटना घठित हो रही है । क्षेत्र मे कानुन नाम की कोई चीज नहीं रही है जबकी गृह राज्य मंत्री कोटपूतली विधानसभा से ही है ।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।