बहरोड (केडीसी) 26 सितंबर 2021 को राजस्थान में होने वाली रीट परीक्षा को मध्यनजर रखते हुए बहरोड़ नगर पालिका अध्यक्ष सीताराम यादव के आग्रह को स्वीकार करते हुए बहरोड़ व्यापार महासंघ बहरोड़ के समस्त कार्यकारिणी समिति सदस्य ने समाज हित को सर्वोप्रिय मान 30 तारीख के अवकाश के स्थान पर 26 तारीख के अवकाश का सामूहिक निर्णय लिया व 30 तारीख को बाजार खुला रहेगा । सभी ने माना की 25 सितंबर से नगर में परीक्षार्थियों का आना चालू हो जाएगा तो 26 को परीक्षा वाले दिन कोई अप्रिय घटना ना हो नाही अव्यवस्था ना फैले तथा साथ ही व्यापारी सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए महासंघ ने 26 को अवकाश की घोषणा की । व्यापार महासंघ ने आमजन से आग्रह किया है की वह बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों की हर संभव मदद व सहयोग करें ताकि उन्हें कोई असुविधा ना हो और शहर में कोई अव्यवस्था ना फैले इन परीक्षाओं का सफल आयोजन हो सके ।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद