कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) श्री पीताम्बरा पीजी महिला महाविधालय पावटा के वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथी सतीश पूनिया जी व जिÞला प्रमुख रमा चोपड़ा,अति विशिष्ट अतिथि Ñजयपुर जिÞलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ,भारत की युवा प्रधान पूजा चौधरी,कोटपूतली विधानसभा नेता मुकेश गोयल,पूर्व चेयरमैन सुरेश गिठाला,महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती सिंह,सरपंच संघ अध्यक्ष प्रह्लाद माठ मौजूद रहे।
कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि जगन चौधरी ने प्रतिभाशाली बच्चियों व अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की बात कही साथ ही बताया की बेटियाँ आज हर क्षेत्र में समाज और गाँव का नाम रोशन कर रही है। अगर किसी बच्ची के पास शिक्षा के लिए पैसे नही तो मैं बेटी को फ्रÞी में पढ़ाऊँगा ताकि बेटियाँ क्षेत्र का नाम उच्चाईयों तक ले जा सके साथ ही कॉलेज स्टाफ का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में कन्हैयालाल मीणा,जी.एल यादव,शिवपाल राठी,बनवारी यादव,समस्त सरपंच गण,समस्त मंडल अध्यक्ष,समस्त पत्रकार गण,समस्त पंचायत समिति सदस्य व क्षेत्र के समाजसेवी मौजूद रहे।
अन्य खबरे
मयंक भारद्वाज रहे कॉलेज टॉपर
लार्ड कृष्णा एकेडमी में मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित
तीज महोत्सव मे बच्चों ने बनाई पतंगे…शाहजहांपुर के रिदम किड्स प्ले स्कूल मे आयोजित हुआ पतंग महोत्सव।