बहरोड (केडीसी) पंचायत समिति बहरोड के वार्ड नंबर 19 की ग्राम पंचायत खोहर की जोगिया ढाणी में प्रधान पद की प्रबल उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी अनुराधा गुप्ता का जोरदार स्वागत हुआ। जिसमें ग्रामीणों द्वारा जीण माता के मंदिर से ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत करते हुए जयघोष व विजय के नारे लगाते हुए भैरू बाबा के मंदिर तक ले जाया गया।
ग्रामीणो ने आने वाली 20 तारीख को अलमारी के निशान का बटन दबाकर अनुराधा गुप्ता को विजयी बनाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत खोहर के सरपंच प्रतिनिधि मदन प्रजापत,
अजीत सिंह राघव, ग्राम खोहर सुनील राजपूत बसई, विकास प्रजापत बसई सहित ग्रामीण मौजूद रहे कार्यक्रम पश्चात पूर्व सरपंच छत्रपाल गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि मुझे अगर यह अवसर मिलता है तो मेरी पहली प्राथमिकता रोड बनाने की व पानी की समस्या को दूर करने की रहेगी।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।