ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
डॉ. राजेंद्र कसाना (सहायक आचार्य) कल्याणपुरा खुर्द को सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में प्रमुख चिकित्सकों में ग्यारह नम्बर पर आने से कोटपुतली एवं समस्त गुर्जर समाज राजस्थान में खुशी जताई है डॉ राजेन्द्र कसाना चिकित्सा सेवा को नर सेवा ही नारायण सेवा मानकर मरीजों की हर संभव प्रयास करते हैं सरल स्वभाव के धनी किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले डॉ कसाना मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं बचपन गरीबी में गुजरा छोटी उम्र में मां का साया उठ गया और जब एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान ही पिता श्री हेतराम कसाना लम्बी बिमारी के चलते स्वर्गवास हो गया
डॉ राजेन्द्र कसाना आपकी मेहनत लगन सेवाभावी कार्य ने समस्त गुर्जर समाज को गौरवान्वित किया है एसएमएस हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सकों में नाम दर्ज होने पर पहली बार इतिहास में गुर्जर समाज का कोहिनूर शामिल होने से कोटपुतली क्षेत्र में समस्त समाजों में ख़ुशी जाहिर की और बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद