बहरोड़। खोहर ग्राम पंचायत की शिकायत पर बहरोड़ उपखण्ड अधिकारी के आदेश के अनुसार सोमवार को तहसीलदार विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने शिवदानसिंहपुरा में स्कूल खेल मैदान और सेढ़ माता मन्दिर की ओर जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई थी। कार्यवाही के दौरान अतिक्रमणकारियों ने उपखण्ड प्रशासन का जमकर विरोध भी किया था। इस दौरान कुछ अतिक्रमण हटाकर प्रशासन लौट गया था। लेकिन अभी एक दिन भी नहीं बीता है।
पुलिस प्रशासन और कानून से बेखोफ अतिक्रमणकारियों ने पुनः आम रास्ते पत्थर डालकर कच्चा कब्जा कर लिया। सरपंच पूनम देवी ने बताया कि ग्राम पंचायत के शिवदानसिंहपुरा गाॅव में किशोरीलाल व बिहारी लाल बावरिया ने स्कूल खेल मैदान और सेढ़ माता मन्दिर की ओर जाने वाले आम रास्ते पर कच्चा अतिक्रमण कर रखा है। जिसको हटवाने के लिए ग्राम पंचायत खोहर की ओर से उपखण्ड अधिकारी को पत्र लिखा गया था। एसडीएम के आदेशानुसार सोमवार को तहसीलदार को मौका मजिस्ट्रेट नियुक्त कर अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की गई थी। इस दौरान जेसीबी मशीन से कुछ अतिक्रमण हटाया गया था। मंगलवार को अतिक्रमणकारियों पुलिस प्रशासन और कानून से बेखोफ होकर उसी आम रास्ते पर पत्थर डालकर फिर से कच्चा अतिक्रमण कर लिया। समाज सेवी जगराम वर्मा, महावीर पंच, अनिल पंच, भूपेन्द्र पंच, शेरसिंह पंच, शीशपाल पंच आदि ने उपखण्ड अधिकारी से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।