कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) कोटपूतली राजस्थान लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता विकास अग्रवाल ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि राजस्थान बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव की गिरफ्तारी का राजस्थान लोकतांत्रिक जनता दल विरोध करती है। सरकार अपनी नाकामी छिपाने हेतु उपेन यादव को गिरफ्तार किया है। प्रदेश में रीट भर्ती परीक्षा में पेपर लीक हुआ है। जिससे प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। राज्य में देश में लोकतांत्रिक ढंग से प्रदर्शन किए जाते हैं। लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करने के बावजूद भी सरकार युवाओं को गिरफ्तार करती है। सरकार युवाओं की आवाज को दबाना चाहती है। लेकिन राजस्थान का युवा अपनी आवाज को दबने नहीं देगा। साथ ही सभी भर्ती परीक्षा दोबारा कराने की मांग की है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।