बिहार ( राजा बाबु ) सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र मे उफनती नदी चार बच्चों को निगल गई। जानकारी के अनुसार परराही पठान टोला के चार बच्चे बागमती नदी में नहाने के लिए गए थे, नहाने के दरमियान एक बच्चा डूबने लगा, जिससे देख बाकी उनके 3 साथी भी बचाने के लिए गहरे पानी में जा पहुंचे, जिससे वो बाकी 3 बच्चे भी नदी में समा गए।
घटना में मृत बच्चों की पहचान 15 वर्षीय रेहान अंसारी जिसका शव एनडीआरएफ की टीम के द्वारा निकाल लिया गया है,जबकि 3 अन्य साहिल (15) महताब खान ( 12 )व आजिद खान की तलाश एनडीआरएफ की टीम कर रही है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
विजेता खिलाड़ियों को संभाग व राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।