अलवर ( दीक्षित कुमार ) राजस्थान की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने मानवता का उदाहरण पेश किया। कैबिनेट मंत्री रावत ने गुरुवार सुबह अलवर शहर के शिवाजी पार्क के पास ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत के बाद महिला के शव को एम्बुलेंस के माध्यम से सामान्य अस्पताल पहुंचाया।
शकुंतला रावत ने बताया कि वे अलवर से बानसूर जा रही थी तभी उन्होंने शिवाजी पार्क के समीप जमा भीड़ को देखा। गाड़ी से उतरकर देखा तो पता चला कि एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई और उसका शव लहूलुहान हालत में सडक पर पड़ा था। वहीं मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बनकर खड़े थे। रावत ने गाड़ी में रखे वस्त्र से महिला का तन ढका और तुरंत एम्बुलेंस बुलाई। उन्होंने अपने स्टाफ के साथ महिला के शव को उठाकर एम्बुलेंस में रखवाया और सामान्य अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों को पोस्टमोर्टम व अन्य कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
भावुक होकर कहा- आमजन सभी की मदद करें
शकुंतला रावत ने कहा कि मौके पर भीड़ जमा थी लेकिन किसी भी व्यक्ति ने शव को हाथ तक नहीं लगाया। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने योजना बनाई है कि कोई भी व्यक्ति अगर किसी घायल को अस्पताल पहुंचाता है तो उसे पांच हजार रुपए दिए जाते हैं। इससे इतर सभी को मानवता के नाते हमेशा मदद के लिए आगे आना चाहिए।
सडक पर कोई घायल व्यक्ति मिले तो उसे अस्पताल लेकर पहुंचे क्योंकि वो किसी मां का लाल, किसी बहन का भाई, किसी औरत का सुहाग या किसी बच्चे की मां भी हो सकती है। राजस्थान सरकार ने ऐसी योजनाएं बनाई है जिससे आम आदमी को फायदा मिल सकता है। कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत ने मृतक महिला के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।