बहरोड़। उपखण्ड के उदनवास गांव निवासी एक विवाहिता अनिता पत्नि मनोज ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की शादी 25 मई को हुई थी। शादी को अभी एक महीना भी नहीं हुआ है। सूचना मिलने पर रात 1 बजे के लगभग मौके पर पहूंची पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को घटना की जानकारी दी।
जिससे रात को ही पीहर पक्ष वाले पहूंच गये। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने बहरोड़ मोर्चरी में रखवाया। सुबह दोनों पक्षों की मौजूदगी मे मेडिकल बोर्ड से मृतका का पोस्टमार्टम करवाया। पीहर पक्ष ने पुलिस के सामने दहेज हत्या का आरोप लगाया है और रिपोर्ट दी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोर्चरी में दोनों पक्षों की ओर से काफी भीड़ नजर आई। थाना अधिकारी विनोद साखंला ने बताया कि रात को लगभग 1 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि उदनवास गांव में किसी महीला ने आत्महत्या कर ली है।
सूचना पर तुंरंत मौके पर पहूंचे तो देखा फंदे पर लटकने का मामला था। उसी समय मृतका के पीहर पक्ष को सूचना से देकर बुलाया और शव को कब्जे में लेकर बहरोड़ मोर्चरी में रखवाया। क्योंकि शादी को अभी एक महीना भी नंहीं हुआ था।
दोनो पक्षों के सामने एसडीएम ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। पीहर पक्ष ने मामला दर्ज करवाया है। जिसके आधार पर जांच की जायेगी।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।