उदयपुर हत्याकांड को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी कोटपूतली द्वारा पूर्व संसदीय सचिव व रालोपा प्रदेश महामंत्री रामस्वरूप कसाना के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी कोटपूतली को ज्ञापन दिया गया।
कसाना ने पत्रकारो को संबोधित करते बताया की
हत्या के पूर्व कन्हैया लाल ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन सम्बंधित अधिकारियों ने इस संबंध में ढुलमुल रवैया अपनाया साथ ही हत्या के डर से पीड़ित ने कई दिनों तक अपनी दुकान भी बंद रखी किंतु आतंकी प्रवर्ती के लोगो ने अपनी धमकी को अमलीजामा पहनाया और कन्हैया लाल की निर्मम हत्या कर दी।
ये मामला यही नही थमा इन लोगो ने इस हत्याकांड का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला जिससे समाज मे भय व्याप्त हो गया।
इस बर्बरतापूर्ण हत्याकांड के कारण आज प्रदेश व देश के लोगो मे भारी आक्रोश है।
इस हत्याकांड में राजस्थान सरकार और प्रशासन की नाकामी और भारी लापरवाही सामने आई है इन दरिंदो को ऐसी सजा दी जाए जो इस प्रकार की मानसिकता वाले लोगो के मन मे भय पैदा करे और भविष्य में कोई भी इस प्रकार का कदम ना उठा पाए| इस मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में करवाकर अपराधियों को फांसी या इससे भी बदतर सजा दिलवाने साथ ही लापरवाह पुलिस वालों पर भी सख्त कार्यवाही की जाए।
इस मौके पर कोटपूतली विधानसभा अध्यक्ष देशराज पायला , प्रभारी समीर जोशी,किशोरी लाल,रमेश जिंदल,
नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सैनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन सिंह तंवर, नरेश , अनमोल,दीपक सैन, सत्यपाल बरबरा, कृष्ण सरपंच भलोजी, मुकेश, अमन, देशराज, रामकरण आशीष, संजय सोठवाल, हरीश धानका कृष्ण शर्मा, मनोज,शर्मा, ललेश चौधरी, संदीप डेलीगेट, सुनील चौधरी, अजय जाखड़, अंकित स्वामी, बलराम,सोहन सैनी, सीयाराम डेलीगेट, विजय चौधरी समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद