बहरोड़ (केडीसी) बहरोड़-कुण्ड सड़क मार्ग पर शुक्रवार सुबह कड़बी से भरी पिकअप पलट गई। गनिमत ये रहीं कि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादशा टल गया। चालक ने बताया कि वह हरियाणा के अटेली से पिकअप में कड़बी भरकर इस सड़क मार्ग से पावटा ले जा रहा था। गण्डाला-माजरीकलां के बीच में सड़क में बने गड्डों के चलते असंतुलित होकर पलट गई।
गनिमत रही कि बड़ा हादशा टल गया। अब दूसरी पिकअप में कड़बी भरकर पावटा ले जाया जायेगा। ज्ञात रहे की बहरोड़ कुण्ड रोड पर क्षतिग्रस्त सडक मार्ग के चलते आये दिन हादसे होते रहते है। क्षेत्र के लोग मामले को लेकर शासन एवं प्रशासन के गुहार लगा चुके है लेकिन हालात जस के तस है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद