कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) कस्बे के विभिन्न मार्गो पर हो रहे स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण के साथ-साथ बेतरतीब तरीके से अपना कार्य करने वाले पथ (फुटपाथ) विक्रेताओं के कारण जाम व आवागमन की समस्या के स्थाई समाधान को लेकर स्थानीय नगरपालिका द्वारा दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के एसयुएसवी घटक के अन्तर्गत गठित टाऊन वेडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन गुरूवार को कमेटी अध्यक्ष व पालिका ईओ फतेह सिंह मीणा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में कस्बे में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाने व स्ट्रीट वेडर्स को सुव्यवस्थित करने के उद्धेश्य से वेेंडिग व नॉन वेंडिग जोन घोषितए गए।
जिनमें एनएच 8 पुलिया चौराहा से पुरानी नगरपालिका तिराहा तक व शनि मंदिर से राजकीय सरदार स्कूल तक नॉन वेंडिग जोन एवं कृष्णा टॉकिज रोड़ पर पशु चिकित्सालय तक, एनएच 8 पुलिया के नीचे दोनों तरफ, जनाना अस्पताल के दोनों तरफ वेंडिग जोन घोषित किये गये। नगरपालिका द्वारा शीघ्र ही पथ विक्रेताओं का नियमानुसार पंजीकरण कर उन्हें पहचान पत्र उपलब्ध करवाए जायेगें। नॉन वेंडिग जोन क्षेत्र में किसी भी प्रकार की रेहडिय़ा, ठेलियां, थड़ी, टेबिल, काउन्टर आदि रखकर अतिक्रमण करने पर नगरपालिका अतिक्रमण रोधी दल द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। वहीं ईओ मीणा ने नगरपालिका कार्मिकों के साथ कस्बे के मुख्य बाजारों का जायजा भी लिया।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।