रवि कुमार सैनी
मनोहरपुर दौसा नेशनल हाईवे स्थित नेकावाला टोल प्लाजा पर अलवर शहर विधायक संजय शर्मा व टोलकर्मियों में आपसी कहासुनी हो गई। जिसके बाद विधायक के ड्राइवर ने फास्ट टैग बनाने वाले युवक को चांटा जड़ दिया। MLA की शिकायत के बाद रायसर थाना पुलिस ने तीन जनों को हिरासत में लिया है।भाजपा विधायक संजय शर्मा मनोहरपुर दौसा नेशनल हाईवे स्थित नेकावाला टोल प्लाजा होते हुए जयपुर जा रहे थे। टोल प्लाजा पर टोलकर्मी ने विधायक के ड्राइवर से विधायक का पहचान पत्र मांग लिया। जिस पर विधायक ने अपना परिचय देते कार्ड दिखाया। इस पर टोलकर्मी ने कहा कि ये 15वीं विधानसभा का कार्ड है। 17वीं विधानसभा का कार्ड दिखाओ। विधायक के बात करने पर टोलकर्मी ने वहां निकाल दिया। लेकिन नाराज विधायक ने टोलकर्मियों से मैनेजर को बुलाने के लिए कहा। टोलकर्मी के नहीं बुलाने पर ड्राइवर गाड़ी वहीं रोककर मैनेजर को बुलाकर लाता है। मैनेजर ने मौके पर आकर विधायक से गलती से माफी मांगी।रायसर थाना प्रभारी रामधन सांडीवाल ने बताया कि माफी मांगने के बाद भी विधायक और टोलकर्मियों में विवाद बढ़ गया। विवाद बढ़ता देख अन्य टोलकर्मी भी एकत्रित हो गए। इस दौरान पास ही में फास्ट टैग बना रहा युवक दिनेश मीणा भी वहां आ जाता है। ड्राइवर से आकर बोलता है कि आई कार्ड तो दिखाना ही पड़ेगा। इस तहस में आकर ड्राइवर ने दिनेश का चांटा मार दिया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाकर विधायक को रवाना किया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद