बहरोड़ (केडीसी) भारतीय जनता पार्टी विधानसभा बहरोड़ के पंचायतराज चुनाव को लेकर सांसद कार्यालय पर पंचायत चुनाव प्रभारी व भाजपा के वरिष्ठ नेता पुनित कर्नावट व सहप्रभारी रजत विश्नोई के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया।
वहीं जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के चुनाव में टिकट के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने अपने-अपने गुट के नेताओं को जमा कराए बायोडाटा। इसी दौरान टिकट लेने के लिए टिकटार्थियों की भीड़ लग गई।
बैठक में प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर चुनाव मैदान में आये प्रत्याशियों की बाते सुनकर आपसी मनमुटाव दूर करने में जुटे नेता। इस दौरान पूर्व मंत्री जसवंत सिंह यादव ,
उत्तर जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव,मोहित यादव डॉ नीलम यादव, मंडल अध्यक्ष संजय मीर, एडवोकेट दाताराम, अरुण शर्मा सहित बीजेपी नेता है मौजूद।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।