बहरोड़ (केडीसी) कस्बे में संचालित समाजसेवी संगठन दी आर्टिस्ट मानव सेवा समिति बहरोड़ की कोरोना काल के बाद पहली बैठक संपन्न हुई। बैठक समिति संरक्षक जादूगर शिवकुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा की गई। साथ ही समिति के निष्क्रिय सदस्यो को समिति से विदा करने एवं संगठन को मजबूत करने सहित भावी कार्य योजना पर भी विचार विमर्श किया गया। आगामी बैठक मुंडावर ब्लॉक में आयोजित की जाएगी और इसी बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। बैठक में समिति के अध्यक्ष शिवा वाल्मीकि, सचिव रामपत चोपड़ा, संरक्षक जादूगर शिवकुमार, प्रचार मंत्री उमेश कुमार, संगठन मंत्री राजबीर, कोषाध्यक्ष रमेश, मुंडावर ब्लॉक अध्यक्ष बजरंग योगी व शेरसिंह सहित हितेंद्र आर्टिस्ट, नांगल चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर दताल, बहरोड़ ब्लॉक से मिंटू, मनोज भगवाड़ी कलां से संदीप,नितिन आदि आर्टिस्ट मौजूद रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।