पंडित पवन भारद्वाज (मुण्डावर) मुंडावर उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम तेजपुरा स्थित शाला मैदान के लिए भूमि की आवश्यकता को देखते हुए शाला में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर ने खेल मैदान बनाने की घोषणा की । उसको लेकर गांव का युवा शिष्टमंडल तेजपुरा के संत गणेश दास महाराज के नेतृत्व में अतिक्रमण अस्थाई पीला पंजा चलवा कर चार बीघा जमीन पर शुक्रवार को अतिक्रमण हटवाया गया ।
गौरतलब है कि तेजपुरा गांव में स्थित मंदिर के समीप पड़ी चार बीघा जमीन पर लोगों ने अस्थाई अतिक्रमण कर लिया था । जिसको लेकर गांव के युवा मंडल ने अतिक्रमण जेसीबी चलवा कर हटवाया । ज्ञात रहे कि अब इस भूमि में खेल मैदान बच्चों के लिए बनेगा । इस मौके पर गांव के युवा व संत गणेश दास मौजूद रहे । ज्ञात रहे कि तेजपुरा की शाला में विगत दिनों हुए वार्षिकोत्सव पर मुख्य अतिथि जिलाप्रमुख बलवीर छिल्लर ने खेल मैदान की घोषणा की ।
इसको लेकर गांव का युवा मंडल में जोश आया । सभी ने एक राय होकर सीताराम मन्दिर के संत गणेश दास के नेतृत्व में अस्थाई जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था उसको पीला पंजा से अस्थायी अतिक्रमण से भूमि को मुक्त कर खेल मैदान के लिए तैयार किया । अब चार बीघा खेल मैदान के लिए जमीन बच्चों के लिए सुंदर खेल मैदान बनेगा । इसको लेकर ग्रामीणों में हर्ष है । यह अस्थाई अतिक्रमण ग्रामीणों के जन सहयोग से ही हटवाया गया है ।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद