ख़बराना। संवाददाता पंडित पवन भारद्वाज – राजकीय माध्यमिक विद्यालय तेजपुरा में मंगलवार को वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर , विशिष्ट अतिथि कविता मेजर ओपी यादव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बधिन सरपंच जगदीश प्रसाद मीणा ने की । मुख्य अतिथि जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर ने कहा कि शिक्षा से ही देश व समाज की प्रगति संभव है । शाला प्रधानाध्यापक विक्रम सिंह मीणा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय के विकास कार्यो के संदर्भ में अवगत करवाया । छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस कार्यक्रम में विनोद कुमार धवन सीबीईओ मुंडावर , जिला पार्षद भीमराज यादव , भामाशाह फूलचंद रामपाल जांगिड़ सोडावास , बजरंग सिंह जादौन सरपंच शामदा, सुनील पँच शामदा रामअवतार ठेकेदार भामाशाह जीवन सिंह पुरा, गणेश दास महाराज , जगदीश दायमा , सरला राम गुर्जर , सुगला राम लम्बरदार, गिरीश शर्मा उपसरपंच, चेतराम मेघवाल , सुनील शर्मा , संजू सिंह पंच, सूरजभान बोरा पूर्व सरपंच, कुंदन सिह चौहान ,पप्पु राणा, धर्मवीर प्रजापत, क कृष्ण प्रजापत, मेहरचंद पँच, डॉ, जगदीश गुजर, एस, एस, राणा, सहित अनेको गण्यमान्य लोग एवं शाला स्टाफ, ग्रामीण व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
मयंक भारद्वाज रहे कॉलेज टॉपर
लार्ड कृष्णा एकेडमी में मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित
तीज महोत्सव मे बच्चों ने बनाई पतंगे…शाहजहांपुर के रिदम किड्स प्ले स्कूल मे आयोजित हुआ पतंग महोत्सव।