रवि कुमार सैनी
शाहपुरा. जयपुर ग्रामीण के विभिन्न पुलिस थाना परिसर एवं दफ्तर को सीसीटीवी से लैस करने की कवायद शुरू कर दी है। शीघ्र ही सभी पुलिस थाने सीसीटीवी कैमरे की जद में आ जाएंगे।शाहपुरा और मनोहरपुर पुलिस थानों में तो सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। अब शीघ्र ही इनका कनेक्शन कर इन्हें चालू कर दिया जाएगा।जबकि क्षेत्र के विराटनगर, अमरसर, भाबरू समेत अन्य पुलिस थानों में विभाग की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने स्पेशल लीव पिटिशन में दिसम्बर 2020 को हर थाने में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए थे। इस आदेश के पीछे उद्देश्य था कि पुलिस थाने में आने वाले परिवादियों से दुर्व्यवहार की शिकायतों पर रोक लगे।साथ ही, पकड़े गए व्यक्ति के मानवाधिकार के हनन के मामलों में गिरावट भी आ सके।
क्योंकि ऐसा होने पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में वास्तविकता मालूम की जा सकेगी। सरकार की घोषणा के मुताबिक स्टेट क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो को हर पुलिस थाने में 6-6 सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत 1694.80 लाख रुपए स्वीकृत भी कर दिए थे, लेकिन अधिकांश पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे। अब थानों सीसीटीवी लगाने की कार्रवाई प्रगति पर है।पुलिस पर अक्सर खराब व्यवहार करने या फिर मदद के नाम पर रकम वसूली की शिकायत फरियादी उच्चाधिकारियों से कर विवाद पैदा कर देते हैं। ऐसे मामलों में सीसीटीवी की निगरानी में थाने के यह दोनों महत्वपूर्ण क्षेत्र आने के बाद किसी भी मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होने की स्थिति बन सकेगी।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद