मुण्डावर (केडीसी) उपखण्ड के गांव ततारपुर में प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर में जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर एवं पीसीसी सदस्य मुंडावर श्रीमती कविता यादव बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे और आवासीय भूखंडों के जारी किए गए पट्टों का वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अतिथियों का ग्रामीणों द्वारा साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। मेजर कविता यादव ने कहा की राजस्थान सरकार द्वारा यह अभियान आमजन के लिए चलाया गया है
जिससे कि हमें अपने कार्यों के लिए सरकारी कार्यालयों में चक्कर नहीं लगाने पड़े, 22 विभागों के अधिकारी यहां पर मौजूद है आप लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उसका समाधान करेंगे आप लोग ज्यादा से ज्यादा इस शिविर का लाभ उठाये इधर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राज्य हित मे समर्पित नेता बताते हुऐ उनके सानिध्य मे राज्य के चहुमुखी विकास होने एवं आमजन हितार्थ उनका कार्यालय हमेशा खुले होने की बात कही।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।