(अनिल बाजाज ) मुंडावर उपखंड क्षेत्र के समीपवर्ती शीलगांव कला में सिख समुदाय के लोगों ने ग्रंथि सुरजीत सिंह के नेतृत्व में बच्चों से लेकर युवा शक्ति बुजुर्ग लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया पेयजल योजना में हिस्सा। बढ़ती गर्मी तेज धूप और प्यासे लोग यदि उनको समय पर दो घूट ठंडा पानी मिल जाए तो शायद जन्नत मिल जाए। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए शीलगांव के ग्रंथि सुरजीत सिंह ने अपनी युवा टीम बच्चे बुजुर्गों को साथ लेकर गांव के मुख्य सड़क पर राहगीरों को मीठा पानी पिलाकर राहत प्रदान की।
जिससे कि लोगों में गर्मी को देखते हुए बड़ा राहत का सास मिला। सुरजीत सिंह ने बताया कि समय-समय पर हम पब्लिक सेवा में अनेकों मुहिम कराते रहते हैं जैसे गर्मी के मौसम में मीठा पानी पिलाना गुरुद्वारे में भंडारे का आयोजन करना और गुरुवाणी कराना आदि अनेकों कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना बताया गया।
इस दौरान शमशेर सिंह सुखविंदर सुखी विशाल मनीष रवि तोलू राम अनिल कुमार सुलेंदर दलेर समसेर दर्शन काला रमेश ज्ञानी विशाल विजय आदि बड़ी संख्या में चाव भरी उमंग में लोगों ने हिस्सा लिया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद