कोटपुतली (बिल्लूराम सैनी) नगरपालिका व सरकार विकास कार्यों को लेकर मौन है। आम रास्तों मे अतिक्रमण, मुख्य मार्गों मे जमा पानी एवं गंदगी के चलते कस्बा बदरंग हो गया है। कसदबे के आदर्श नगर का आम रास्ता जिसकी सीमाएं वार्ड नंबर 7 व वार्ड नंबर 10 को भी जोड़ने का कार्य करत है, इस आम रास्ते में पानी का निकास नहीं होने के कारण रास्ते तालाब बन गये है, इन रास्तों से पैदल निकलना तो दूर वाहनों का निकलना भी दूभर हो गया है।
कोरोना काल मे महामारी के बढते खतरे के बीच भी नगरपालिका इस मार्ग की दुरुस्ती को लेकर मौन रही। ये रास्ता मुक्तिधाम को भी जाता है, अक्सर शवयात्रा के दौरान तलाब बने इस रास्ते को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने प्रशासन व नगरपालिका कर्मचारियों को काफी बार अवगत भी करवा दिया था लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई राहत कार्य होना तो दूर अधिकारियों ने मौके पर आकर भी समस्या को लेकर कोई कदम नहीं उठाये है।
मामले को लेकर सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष बबलू सैनी बबेरवाल किशन लाल बसंता श्री राम चक्की वाला गंगाराम, नरेश, योगेश, हजारीलाल, ओम प्रकाश स्वामी, रामस्वरूप, मुकेश, जगदीश, दौलत, महावीर सहित वार्ड वाशियों ने प्रशासन से मार्ग को दुरस्त करने की मांग की है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।