कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) कस्बे से होकर गुजर रहे डाबला रोड़ पर बुधवार देर शाम करीब 8.35 बजे कृपा का तिबारा के पास स्वीफ्ट डिजायर कार व ट्रोले में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना में कार चकनाचूर हो गईं।
जबकि कार चालक संजय (33) पुत्र मूलचंद यादव, निवासी ग्राम नारहेड़ा, थाना सरुण्ड (कोटपूतली) गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल कार चालक को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में ले जाने पर उसे गंभीरावस्था में जयपुर रैफर किया गया है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।