खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली के राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर अतिरिक्त जिला स्तर का मुख्य कार्यक्रम बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कोटपूतली मे आयोजित इस राष्ट्रीय पर्व पर बड़ी चूक देखने को मिली, प्रशासनिक अमले मे मौज़ूद किसी भी अधिकारी ने इस और ध्यान नहीं दिया,
कोटपूतली अतिरिक्त जिला स्तर के कार्यक्रम मे सम्मानित होने वाले व्यक्तियों को दिये जाने के लिये मोमेंटो पर 76 वे स्वतन्त्रता दिवस की जगह लिख दिया 75 वा स्वतन्त्रता दिवस, स्वतन्त्रता दिवस को लेकर इस बड़ी चूक पर जब मीडिया की नज़र पड़ी और कैमरे चलने लगे तो कर्मचारियों ने कवरेज को रोकने का प्रयास किया और आनन फानन मे स्टिकर मंगवा कर इस गलती को ढकने का प्रयास किया।
कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि एडीएम जगदीश आर्य ने ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का आगाज़ किया साथ ही परेड का निरीक्षण करते हुए परेड की सलामी ली।परेड में स्काउट,एनएसएस,एनसीसी सहित उपखण्ड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया। इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस का आयोजन ।।
उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए अतिरिक्त जिला स्तर पर विभिन्न राजकीय अधिकारी व कमर्चारी समेत विद्यार्थियों समेत 92 लोगों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान एसडीएम ऋषभ मंडल,एएसपी विद्याप्रकाश,डीएसपी संध्या यादव,सभापति पुष्पा सैनी,प्रधानाचार्या मनोरमा यादव,नगरपरिषद आयुक्त फतेहसिंह मीणा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
वहीं इससे पूर्व एसडीएम कार्यालय,एएसपी कार्यालय, डीएसपी कार्यालय,पुलिस थाना सहित विभिन्न कार्यालयों पर झंडारोहण किया गया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद