कोटपूतली/पावटा (बिल्लूराम सैनी) सरपंच संघ राजस्थान कोर कमेटी की बैठक जयपुर में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें 22 मार्च को विधानसभा या मुख्यमंत्री आवास को घेरने के लिए ज्यादा से ज्यादा सरपंचों को जयपुर पहुंचने का आह्वान किया गया।
सरपंच संघ राजस्थान के प्रदेश प्रवक्ता जयराम पलसानिया रफीक पठान शारदा मेहता ने बताया कि इस बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ साथ जिला अध्यक्षों ने हिस्सा लिया बैठक में 22 मार्च को विधानसभा या मुख्यमंत्री आवास के घेराव को लेकर चर्चा की गई,घेराव को सफल बनाने के लिए जिला व प्रभारी नियुक्त किए गए,19 मार्च को संभाग व जिलों में जाकर सरपंचों की मीटिंग लेने का फैसला किया लिया
गया व 20 मार्च को सरपंच संघ के सभी ब्लॉक अध्यक्ष अपने ब्लॉक के सरपंचों की बैठक लेंगे ज्ञात रहे कि राजस्थान के सभी सरपंच विगत 1 वर्ष से अपने हक व अधिकार के लिए आंदोलन कर रहे हैं दो बार राज्य सरकार व अधिकारियों के साथ सरपंच संघ का लिखित में समझौता होने के बावजूद अभी तक किसी तरह का सकारात्मक परिणाम नहीं आने से सभी सरपंचों ने जयपुर कूच का आह्वान किया है बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल संरक्षक भंवरलाल जानू मुख्य महामंत्री शक्ति सिंह रावत प्रदेश प्रवक्ता रफीक पठान जयराम पलसानिया शारदा मेहता प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्रसाद बेरवा गोपाल शर्मा नेमी चंद मीणा शिव जीराम कुर्डिया सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष मेहर सिंह धनकड़ जयपुर अर्जुन सिंह गौड़ झालावाड़ हनुमान झाझडा सीकर लखन मीणा बारां हजारी लाल मीणा दोसा गणेश साहू चित्तौड़ लीलाराम प्रकाश भाकर राजपाल सैनी झुंझुनू विक्रम नवाब अली सरदारशहर चंद्रप्रकाश करौली
लक्ष्मी कवर विराटनगर कमलेश देवदत्त सीकर हरिराम बाना अजमेर राधेश्याम मीणा प्रतापगढ़ उदय लाल मीणा रामप्रसाद मीणा जगदीश मीणा छोटी सादड़ी नंदलाल मीणा मांगरोल रघुवीर बेरवा सहित कई सरपंच उपस्थित थे
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद